26 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

तेलंगाना में एंट्री पॉइंट से 12 किमी दूर गिरी सुरंग की छत, 6 मजदूर फंसे

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में एक निर्माणाधीन सुरंग (Tunnel) का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हुआ है। राज्य के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) की सुरंग (Tunnel) की छत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें छह से 8 मजदूर फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए सुरंग के अंदर गई है और उसने पुष्टि की है कि 6 मजदूर फंसे हैं।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, अब कश्मीर में बढ़ेगी रफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) टनल प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन हिस्से (Tunnel) में छत का एक हिस्सा ढह गया। छह मजदूर फंस गए। अधिकारी ने कहा, “घटना तब हुई जब कुछ मजदूर काम के सिलसिले में अंदर गए थे, तभी सुरंग के इंट्री पॉइंट से 12-13 किलोमीटर अंदर छत गिर गई।”

हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में संख्या बताए बिना संकेत दिया गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, सिंचाई मामलों के सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

उधर, (Tunnel) दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटना के कारणों की जानकारी ली और अधिकारियों से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को उपचार मुहैया कराने को भी कहा।

Tag: #nextindiatimes #Tunnel #Telangana

RELATED ARTICLE

close button