38 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

नई दिल्ली। अगर आप आज सोने (gold) या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए आज अच्छा मौका है। सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिली है। चलिए जानते है सोने (gold) और चांदी में कितनी गिरावट हुई है।

यह भी पढ़ें- Maruti Jimny के इस एडिशन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग में गिरावट के कारण बुधवार को सोना (gold) 400 रुपये गिरकर 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में गोल्ड 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस पर था।

latest silver and gold rate: चांदी के आगे फीका पड़ा सोना, क्या है वजह?

वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत (gold price) 311 रुपये बढ़कर 62,496 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 311 रुपये या 0.5 प्रतिशत बढ़कर 62,496 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 16,625 लॉट का कारोबार (business) हुआ। आज चांदी के भाव में भी 400 रुपये की गिरावट देखने को मिली। चांदी आज 400 रुपये टूटकर 78,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 24.26 डॉलर प्रति औंस पर थी।

देखें अपने शहर में रेट (gold price):

दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,820 रुपये है।
जयपुर में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,820 रुपये है।
पटना में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 62,720 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 62,670 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 62,670 पर बिक रहा है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,670 रुपये का है।
हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 62,670 रुपये का है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 62,820 रुपये है।
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,820 रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #goldprice #business

RELATED ARTICLE

close button