35 C
Lucknow
Sunday, May 25, 2025

शेयर मार्केट में आया जबरदस्त भूचाल, ऑटो और बैंकिंग शेयर का बुरा हाल

नई दिल्ली। शेयर बाजार (stock market) ने आज यानी 17 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स (Sensex) करीब 1200 अंक से ज्यादा गिरकर 71,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी करीब 350 अंक की गिरावट है। यह 21,700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान पर ईरान की एयरस्ट्राइक, चुन-चुन कर आतंकी ठिकानों पर की बमबारी

आज के कारोबार (stock market) में ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट है। तिमाही नतीजों के बाद HDFC बैंक के शेयर 6% से ज्यादा टूटे हैं। ICICI बैंक भी 2% से ज्यादा नीचे हैं। वहीं टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में 1% से ज्यादा की गिरावट है। बाजार (stock market) में यह गिरावट जारी है।

निफ्टी (Nifty) इंडेक्स पर भारती एयरटेल, HDFC लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो के स्टॉक (stock market) लाल निशान पर हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

HDFC बैंक ने बीते दिन दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे के बाद आज कंपनी के शेयर लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। एक्सिस बैंक (Axis Bank), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत गिरकर 77.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 656.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #HDFC #Nifty

RELATED ARTICLE

close button