26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

तेलंगाना में मिला 100 करोड़ के कालेधन का खजाना, नोट गिनते-गिनते हांफ गए अधिकारी

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) सरकार के एक अधिकारी के ठिकानों पर बीते दिन एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की छापेमारी हुई, जिसमें अपार धन मिला है। यहां एक अधिकारी शिव बालाकृष्ण (Shiv Balakrishna) के परिसरों से 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें-मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से संन्यास लेने से किया इनकार

एसीबी (ACB) के अधिकारियों को बालाकृष्ण (Shiv Balakrishna) के पास से 40 लाख कैश, 2 किलो सोना, कई महंगी घड़ियां, कई महंगे स्मार्टफोन (smartphones), 10 लैपटॉप और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, एसीबी (ACB) ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। शिव बालाकृष्ण (Shiv Balakrishna) तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी हैं। बालकृष्ण (Shiv Balakrishna) इससे पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Hyderabad Metropolitan Development Authority) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम कर चुका है।

acb_1.jpg

अधिकारी बालाकृष्ण (Shiv Balakrishna) के पास से कई कैश गिनने की मशीनें भी मिली हैं। वहीं, उसके आवास पर कुछ ऐसे कागजात भी मिले जिसमें 4 बैंक लॉकर की भी बात सामने आई है। हालांकि, अभी अधिकारियों ने इन लॉकरों की तलाशी नहीं ली है। एसीबी (ACB) ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है। जारी तलाशी से और अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #ACB #TELANGANA #ShivBalakrishna

 

RELATED ARTICLE

close button