35.3 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

ट्रेविस हेड और पैट कमिंस ने इस लीग में खेलने को लेकर लिया बड़ा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल (IPL) में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) और अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को बीते सीजन फाइनल में ले जाने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक बड़ा फैसला किया है। ये दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट-2025 सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

हेड (Travis Head) ने अपनी तूफानी बैटिंग से वॉशिंगटन फ्रीडम को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने नौ पारियों में कुल 336 रन बनाए थे। वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। हेड (Travis Head) ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने को लेकर सीमा तय करेंगे। वहीं फ्रीडम ने ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है।

हालांकि उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट मैचों के ऊपर निर्भर रहेगी। फ्रीडम की टीम ने सबसे ज्यादा घरेलू क्रिकेटरों को रिटेन किया है। इसके अलावा फ्रीडम ने सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को भी रिटेन किया है। स्मिथ के अलावा प्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल, जैक एडवर्ड्स, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को रिटेन किया है। अकील हुसेन और एंड्रयू टाई को टीम ने रिलीज कर दिया है।

कमिंस (Pat Cummins) के अलावा यूनिकॉर्न्स को जोस इंग्लिस की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। इसका कारण ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज है। इस टीम में हारिस रऊफ इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी ने जैक फ्रेसर मैक्गर्क, मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन को रिटेन किया है।

Tag: #nextindiatimes #PatCummins #TravisHead

RELATED ARTICLE

close button