लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को दो आईएएस (IAS) और 5 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले (transfer) कर दिए गए। संगीता पांडेय को उपजिलाधिकारी लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। वहीं विपिन कुमार एसडीएम (SDM) एटा बनाए गए हैं। अंजली गंगवार एसडीएम (SDM) कासगंज बनाई गईं हैं।
यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने फिर किए IPS के ट्रांसफर
इनमें विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनात आईएएस (IAS) विनोद कुमार को अलीगढ़ का नगर आयुक्त बनाया गया है, जबकि अलीगढ़ (Aligarh) में तैनात नगर आयुक्त आईएएस (IAS) अमित आसेरी को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बना दिया गया है। अंशुमान सिंह उपजिलाधिकारी/राजस्व रिकवरी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर बनाए गए हैं। निखिल राजपूत को एसडीएम (SDM) औरैया की जिम्मेदारी मिली है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नौ पुलिस उपाधीक्षकों का भी शुक्रवार को ट्रांसफर (transfer) कर दिया गया। अनिल कुमार तृतीय को अलीगढ़ (Aligarh) से गाजीपुर, संजीव कुमार को शामली से बदायूं, श्रीयश त्रिपाठी को हमीरपुर से अयोध्या, प्रभात कुमार त्रिपाठी को अलीगढ़ (Aligarh) से एएनटीएफ मुख्यालय (ANTF Headquarters) लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है।

शासन के सूत्रों की मानें तो अभी और भी आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर (transfer) होंगे। इन अधिकारियों की सूची तैयार है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने 26 जुलाई को दो आईएएस (IAS) अफसर के तबादले किए थे। इनमें आईएएस (IAS) श्रीनिवास गुर्राला को पीडब्ल्यूडी का सचिव बनाया गया था और आईएएस राजेश मीणा को गृह सचिव के पद पर तैनाती दी गई थी। मयूर माहेश्वरी को लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया था।
Tag: #nextindiatimes #IAS #transfer #PCS