30.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बिना ड्राइवर के ही 80 KM तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप

कठुआ। कठुआ रेलवे स्टेशन (Kathua railway station) पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर एक रुकी हुई मालगाड़ी (goods train) अचानक चल पड़ी। आखिर ये कैसे हुआ तो बता दें जहां गाड़ी (goods train) ठहरी हुई थी वो ढलान वाला हिस्सा था।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किया देश के सबसे लंबे ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

यह गाड़ी कठुआ (Kathua) से पंजाब के पठानकोट की तरफ बढ़ने लगी। जब लोगों ने यह देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी (goods train) को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोक दिया गया। इस प्रकार से एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया। अब प्रशासन (administration) और उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर (Divisional Traffic Manager), जम्मू के अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कठुआ स्टेशन (Kathua station) पर रुकी एक मालगाड़ी (goods train) अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। रविवार सुबह कठुआ से लेकर होशियारपुर (पंजाब) के डसूहा तक 70 किमी तक मालगाड़ी (goods train) बिना लोको पायलट के दौड़ती रही। बड़ा हादसा होने से टल गया।

अधिकारियों ने इसे पहले पठानकोट में रोकने की कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। एहतियात के तौर पर पठानकोट रेलवे स्टेशन (Pathankot railway station) पर लाइन को क्लीयर किया गया। इसके अलावा पठानकोट को जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया। मालगाड़ी (goods train) को मुकेरियां के पास भी रोकने की कोशिश की गई। यहां भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद ऊंची बस्सी के पास ट्रेन के रुकने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Tag: #nextindiatimes #goodstrain #railwaystation #Kathua

RELATED ARTICLE

close button