29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, स्कूल का छज्जा गिरने से तीन दर्जन छात्र-छात्राएं घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्कूल का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। इस घटना में करीब तीन दर्जन बच्चे घायल हुए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने जायजा लिया है। विद्यालय भवन को सील कर दिया गया है। घटना जिले के थाना क्षेत्र जहांगीराबाद स्थित अवध अकादमी स्कूल की है। जहां शुक्रवार की सुबह एक छज्जा उस समय भरभराकर ढह गया, जब बच्चे स्कूल शुरू होने से पहले उस पर खड़े थे। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई।

स्कूल प्रशासन और परिजन आनन फानन बच्चों को अस्पताल लेकर भागने लगे। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। वहीं विद्यालय भवन को सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि स्कूल के पास सिर्फ कक्षा आठ तक ही मान्यता थी लेकिन बच्चे इंटर तक के पढ़ाए जा रहे थे। डीएम ने बताया कि मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और डीआईओएस की कमेटी बनाई जा रही है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #barabanki #school #uttarpradesh

RELATED ARTICLE

close button