लखनऊ। लोकतंत्र के महापर्व (election) में आज का दिन काफी अहम है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे (counting) सामने आ जाएंगे। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में प्रदेश के 81 मतगणना केंद्रों (counting centre) पर मतों की गिनती (counting) सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। दोपहर बाद से स्पष्ट रुझान और शाम तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें-नंदीग्राम में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत
बात की जाए अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तो यहां NDA और INDIA में मतगणना (counting) में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वाराणसी में पीएम मोदी 16 हजार वोटों से आगे, जबकि रायबरेली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। मैनपुरी में तीसरे राउंड में 14593 वोटों से डिंपल यादव आगे चल रही हैं। अमेठी में बीजेपी (BJP) की स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 19177 वोटों से पीछे चल रही हैं।
वोटो की शुरुआती गिनती (counting) में समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने करीब 3000 वोटो से भाजपा (BJP) प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता से बढ़त बनाई है l हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है l कौशांबी लोकसभा सीट के अंतर्गत कुंडा और बाबागंज में भी सपा ने बढ़त बनाई है l संतकबीर नगर में सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद 4016 वोट से आगे चल रहे हैं
हाथरस व अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र की मतगणना शुरू हो गई है। दोनोंं जगह डाक मतपत्र गिने (counting) जा चुके हैँ। अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के गृहक्षेत्र अतरौली की दो ईवीएम की गणना पूरी हो गई है। इसमें अभी भाजपा (BJP) आगे है। किसके सिर पर सांसद का ताज सजेगा, इसका निर्णय दोपहर दो बजे तक हो जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #BJP #counting