24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश, मची भारी तबाही, 87 लोगों की गई जान

Print Friendly, PDF & Email

इस्लामाबाद। भारी बारिश (Rain) का कहर दुबई के बाद अब भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) पर टूटा है। पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश (Pakistan Rain) ने भारी तबाही मचाई है। बारिश (Rain) के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं 87 लोगों की जान चली गई जबकि 82 से अधिक घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-दुबई में सैलाब के बीच फंसे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने दी ये सलाह

मूसलाधार बारिश (Rain) की वजह से गांव से शहर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालांकि सरकार की ओर से बाढ़ वाले इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू (rescue) ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के बारिश (Rain) ने देश भर में 2,715 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के मुताबिक देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में सबसे अधिक नुकसान और हताहत हुए हैं। ज्यादातर लोगों की मौत इमारत या घरों के ढांचे ढहने व बिजली गिरने से हुई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बताया कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान में बारिश (Rain) के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 87 लोग मारे गए और 82 अन्य घायल हुए हैं। जबकि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश (Rain) का कहर जारी है।

उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भारी बारिश (Rain) के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभागों से प्रभावित क्षेत्रों में राहत गतिविधियों में तेजी लाने और बारिश (Rain) एवं भूस्खलन के कारण बंद सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाने को भी कहा है।

Tag: #nextindiatimes #Rain #pakistan #weather

RELATED ARTICLE

close button