19.6 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

टोरोंटो जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

नई दिल्ली। एयर कनाडा (Air Canada) की दिल्ली से टोरंटो (Toronto) जाने वाली फ्लाइट (flight) AC43 को बम से उड़ाने वाला एक ईमेल मंगलवार को प्राप्त हुआ था। दिल्ली पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बाद में यह धमकी फर्जी निकली।

यह भी पढ़ें-अब Akasa Air की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, विमान अहमदाबाद में लैंड

दरअसल दिल्ली से टोरंटो (Toronto) जाने वाली यह फ्लाइट (flight) रात को 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी, इसे पहले आइसोलेशन बे पर भेजा गया और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट की जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) के कार्यालय में मंगलवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर एक ईमेल मिला कि दिल्ली से टोरंटो (Toronto) जाने वाली एयर कनाडा (Air Canada) की उड़ान में एक बम रखा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल (protocol) का पालन करते हुए एक विस्तृत जांच की गयी और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’ उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिछले हफ्ते भी इसी तरह की घटना पैरिस-मुंबई विस्तारा फ्लाइट (flight) में भी हुई थी जहां 306 यात्री और क्रू के सदस्य सवार थे।

उन्हें एक हाथ से लिखा नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट (flight) के अंदर बम है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राप्त हुई थी। इससे पहले भी शुक्रवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली थी। उस फ्लाइट (flight) में 177 यात्री सवार थे। इसके बाद फ्लाइट को श्रीनगर लैंड किया गया और क्रू समेत लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

Tag: #nextindiatimes #flight #Toronto #AirCanada

RELATED ARTICLE

close button