स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में भारत (India) और पाकिस्तान टीम एक बार फिर टकराने के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तो सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। मैच के बाद भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानियों के साथ हाथ तक नहीं मिलाया था।
यह भी पढ़ें-इस देश ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशिया कप, जानें पाकिस्तान का हाल
टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने कप्तान सलमान आगा के साथ हैंडशेक नहीं किया था। मैच के बाद हैंडशेक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया था।
इतने घटनाक्रम के बार भारत-पाकिस्तान टीम एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इस बार पाकिस्तान के कप्तान पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे। वहीं मैन इन ब्लू की नजर जीत के साथ सुपर-4 का आगाज करने पर होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मैच रविवार, 21 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 7:30 बजे होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले को मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #AsiaCup2025