27 C
Lucknow
Friday, August 15, 2025

Mahindra के लिए कल का दिन है खास, लांच होंगी चार नई SUVs

ऑटो डेस्‍क। देश की प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा (Mahindra) की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 15 अगस्‍त को नई एसयूवी के तौर पर चार एसयूवी लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस तकनीक के साथ और किन नामों के साथ इन चारों एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में Mahindra Scorpio N का नया वैरिएंट लांच, जानें कीमत

महिंद्रा (Mahindra) की ओर से 15 अगस्‍त को औपचारिक तौर पर चार नई एसयूवी को पेश और लॉन्‍च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर जिन वीडियो टीजर को जारी किया जा रहा है। उनके मुताबिक Vision SXT, Vision S, Vision T, Vision X को लॉन्‍च किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इन नई एसयूवी को मौजूदा एसयूवी के नए वर्जन के तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। महिंद्रा थार के इलेक्‍ट्रिक वर्जन के तौर पर Vision T को लॉन्‍च किया जाएगा। महिंद्रा (Mahindra) स्‍कॉर्पियो के नए वर्जन के तौर पर Vision S को लॉन्‍च किया जाएगा। Vision SXT को स्‍कॉर्पियो के पिकअप ट्रक के तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है और Vision X को महिंद्रा की नई एसयूवी के तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है।

महिंद्रा (Mahindra) की ओर से इन चारों एसयूवी को नए प्‍लेटफॉर्म पर लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसकी जानकारी कुछ समय पहले दी गई थी। इनको NU मल्‍टी एनर्जी प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। महिंद्रा के टीजर में इलेक्‍ट्रिक और सामान्‍य एसयूवी दोनों तरह के लोगो को दिखाया जा रहा है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि नई एसयूवी को ईवी और इंजन दोनों ही तरह की तकनीक के साथ भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Mahindra #SUVs

RELATED ARTICLE

close button