19 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

आज का दिन लेकर आएगा खुशखबरी, जरूर पढ़ें अपना राशिफल

मेष:आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। राशि से ग्यारहवें भाव में मंगल के गोचर से आज आप साहस और आत्मविश्वास से भी भरपूर रहेंगे। लेकिन आज कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आप पर तनाव रहेगा। आपके लिए सलाह है कि आज किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी भाग ले सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। 

वृषभ :आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी राशि के स्वामी शुक्र के राशि से दसवें भाव में गोचर से आपको आज करियर में फायद मिलेगा। लेकिन आपको किसी भी बात को लेकर जिद्दी और अहंकारी नहीं होना चाहिए, अन्यथा परेशानी हो सकती हैं। अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर परेशान थे तो वह आज पूरा हो जाएगा और बिजनेस करने वाले लोगों को कारोबार में तेजी रहने से अच्छी कमाई होगी। 

मिथुन :मिथुन राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आप आज किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन फिर भी आपको लगेगा कि कुछ तो चूक रहे हैं जिससे आपको अपेक्षित परिणाम मिलना मुश्किल होगा। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

कर्क :आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ लाभदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र के साथ घर की जिम्मेदारियों को निभाने की भी पूरी कोशिश करेंगे। कार्यस्थल पर आपको अपने काम पर आज ध्यान देना होगा नहीं तो आपकी कोई गलती परेशानी का सबब बन सकती है। किसी पुराने मित्र और परिचित से आपकी मुलाकात हो सकती है। वैवाहिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी से खुशी मिलेगी और आप जीवनसाथी को शॉपिंग के लिए ले जा सकते हैं। संतान की सफलता से आपको खुशी मिलेगी।

सिंह : सिंह राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से लाभ की प्राप्ति होगी। आपको आज वाणी और व्यवहार को संयमित रखना होगा क्योंकि आज परिवार के किसी सदस्य से आपकी बहस होने की आशंका है। यदि आपके ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई नाराजगी चल रही है तो आज आप अपनी मधुर वाणी से उसे दूर करने में सफल रहेंगे। अगर आपको कोई शारीरिक समस्या है तो आज आपकी तकलीफ बढ़ सकती है, जिससे आपका मन परेशान हो सकता है। इसलिए सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए।

कन्या: आज का दिन कन्या राशि वालों को अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। सूर्य बुध की युति से आज आपकी बुद्धि खूब चलेगी। बिजनेस में आपका पैसा कहीं फंसा हुआ था तो वह आपको मिल सकता है। कार्यस्थल पर किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए इनसे बचना चाहिए। साथ ही आज सेहत के मामले में भी आपको लापरवाही से आपको बचना होगा। अगर कोई समस्या महसूस हो तो उसकी अनदेखी न करें। 

तुला:आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। सितारे कहते हैं कि आपकी राशि से आज पंचम भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और आप अपना कोई भी लक्ष्य आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि आप किसी भूमि, भवन, मकान, दुकान आदि का सौदा करने जा रहे हैं तो आपको आज इसमें सफलता मिलेगी। संतान पक्ष की ओऱ से आपको आज सहयोग और सुख मिलेगा। 

वृश्चिक :आज वृश्चिक राशि के लिए सितारे बताते हैं कि, आज ऑफिस में आपको कोई ऐसा काम सौंपा जा सकता है जो आपको बहुत प्रिय होगा, जिससे आपको ऑफिस में काफी खुशी महसूस होगी। कारोबार व्यापार के मामले में भी आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको आज बिजनस में अच्छी डील मिलने वाली है। नौकरी में आज आपको अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में आपका प्रेम और उत्साह बना रहेगा। लेकिन पिता की सेहत का आपको ध्यान रखना होगा।

धनु:आज धनु राशि के जातकों के लिए सितारे बताते हैं कि आपकी शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको आज शिक्षकों और वरिष्ठजनों से सहयोग मिलेगा। आज आपके अंदर दान और परोपकार की भावना भी विकसित होगी जिसके कारण आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों पर खर्च करेंगे। शाम के समय आपको पेट दर्द, थकान, सिरदर्द, बुखार आदि जैसी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आपके लिए सलाह है कि आज सेहत और धन खर्च का ध्यान रखना होगा।

मकर :आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए सुख-समृद्धि में वृद्धि करने वाला रहेगा। किसी जरूरी काम से आप अचानक यात्रा पर जा सकते हैं। निजी जीवन में आपकी रुचि बढ़ेगी और आपके कुछ करीबी लोग आपके काम में रुकावटें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आज आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से होगी और आपका सामाजिक दायरा बढेगा। आपको घर और बाहर अपने काम में तालमेल बनाकर रखना होगा। आज रुचिकर खानपान का आप आनंद ले सकते हैं।

कुंभ :कुंभ राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि, बिजनेस करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपके लिए आज सितारे कहते हैं कि आज काम को टालने से बचें, क्योंकि आज जिन क्षेत्रों मे आप प्रयास करेंगे उसमें आपको पूरी सफलता मिलेगी। आपको अपने भाइयों से अच्छा लाभ मिलेगा। कोई नया काम शुरू करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

मीन:आज का दिन मीन राशि के जातकों लिए लाभदायक रहेगा। इनकी राशि में बना बुधादित्य योग इनको धन लाभ दिलाएगा। आप अपनी मेहनत और लगन से किसी लंबे समय से रुके हुए काम को समय पर पूरा कर लेंगे। अधिकारी और कारोबारी खुश रहेंगे। घर में किसी पूजा-पाठ के आयोजन के कारण परिवार के सदस्यों का आना-जाना लगा रहेगा। आप अपने मूल्यों और परंपराओं पर पूरा ध्यान देंगे। अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें, अन्यथा किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

Tag: #nextindiatimes #astro #horoscope

(लेटेस्ट ख़बरें जानने के लिए फेसबुकट्विटर पर हमें फॉलो करें)

RELATED ARTICLE

close button