26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

आज होगा ‘बिग बॉस 18’ का भव्य प्रीमियर, पहले ही मिल गए टॉप 2 फाइनलिस्ट

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का आज आगाज होने जा रहा है। आज इस शो का भव्य प्रीमियर (premiere) होने वाला है। इस बार भी इस रियलिटी शो में होस्ट की कुर्सी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान संभाल रहे हैं। प्रीमियर नाइट से पहले कलर्स के इंस्टा हैंडल पर एक के बाद एक कई प्रोमो जारी किए जा रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है।

यह भी पढ़ें-गुफाएं, हवामहल और…Bigg Boss 18 के घर की पहली झलक आई सामने

इसके साथ ही शो के कुछ प्रतिभागियों के नाम से भी पर्दा उठ चुका है। इस बार बिग बॉस की थीम ‘समय का तांडव’ है। यह शो अतीत, वर्तमान और भविष्य की थीम पर आधारित होगा। 18वां सीजन (Bigg Boss 18) आज यानी रविवार से शुरू हो रहा है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के एक प्रोमो में तो सलमान खान (Salman Khan) बहुत हंस रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘कौन है ये जिनकी बातों से सलमान खान की हंसी को नहीं लग रहा फुल स्टॉप’।

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का प्रसारण आज 6 अक्तूबर से हो रहा है। शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर रात नौ बजे से होगा। इसे जियो सिनेमा (Jio Cinema) के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 29 रुपये का मासिक शुल्क देकर देख सकते हैं। यह शो पूरे हफ्ते आएगा। सोमवार से शुक्रवार जहां प्रतिभागी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे, वहीं शनिवार और रविवार को वीकएंड का वॉर के नाम से आएगा। इस दिन शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) प्रतिभागियों के हफ्ते भर का जायजा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजेता को इस बार 50 लाख रुपये ईनाम और एक ट्रॉफी मिलेगी। हालांकि ईनाम की धनराशि को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। इस बार बिग बॉस (Bigg Boss 18) के घर में कुछ स्पेशल मनी टास्क (special money task) भी देखने को मिल सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss18 #SalmanKhan

RELATED ARTICLE

close button