29 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

कड़ी निगरानी के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) का आज दूसरा दिन है। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों का इम्तिहान जारी है। इस बार नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) संपन्न कराने के लिए एसटीएफ, यूपी पुलिस की कई टीमें परीक्षा केंद्रों (examination centers) पर नजर रख रही हैं।

यह भी पढ़ें-कड़ी चौकसी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, हर 24 अभ्यर्थियों पर एक CCTV कैमरा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के लिए यूपी के 67 जिलों में 1154 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आयोजित पहली पाली का पेपर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों (candidates) की सघन तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र (examination centers) में प्रवेश दिया गया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार खुद परीक्षा की पारदर्शिता पर नजर रख रहे हैं। वह लखनऊ विश्वविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहें हैं।

लखनऊ की बात करें तो परीक्षा (UP Police Exam 2024) के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों (examination centers) और उसके आस पास पुलिस का कड़ा पहरा है। केंद्र के आस पास की सभी फोटोकॉपी, साइबर कैफे (cyber cafe) आदि की दुकानें बंद करा दी गई हैं। 1871 सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से निगरानी की जा रही है। निगरानी के लिए 173 लोगों की टीमें तैयार हैं।

लखनऊ के जिलाधिकारी डॉ. सूर्यपाल गंगवार परीक्षा के दूसरे दिन गोलागंज स्थित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज पहुंचे। इससे पहले उन्होंने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों (candidates) को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड पर पुलिस और आरएएफ की टीमें तैनात की गई हैं। गौरतलब है कि पहले दिन दोनों पालियों में करीब 09 लाख 60 अभ्यर्थियों को परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) देनी थी, लेकिन 31 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Tag: #nextindiatimes #UPPoliceRecruitment #Exam

RELATED ARTICLE

close button