नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा (examination) शनिवार, 17 फरवरी, 2024 से शुरू हुई। पहले दिन की परीक्षा में UPPRPB द्वारा जारी अपडेट के अनुसार किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी कोई भी घटना सामने नहीं आई।
यह भी पढ़ें-इस दिन होगी UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें कब आएंगे प्रवेश पत्र
दूसरी तरफ परीक्षा (examination) में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों (candidates) ने पहले दिन के पेपर मीडियम-डिफिकल्टी लेवल के थे। कई उम्मीदवारों ने कहा पेपर औसत था। इसके बाद अब दूसरे दिन की परीक्षा (examination) का आयोजन आज यानी रविवार, 18 फरवरी 2024 को किया जा रहा है। बता दें कि इस भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स (candidates) ने पंजीकरण किया है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) एग्जाम का आज दूसरा दिन शुरू हो चुका है। आज दोनों शिफ्ट मिलकर 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी (candidates) इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) की पहले दिन की परीक्षा (examination) संपन्न हो चुकी है। आज इस एग्जाम (examination) का दूसरा दिन है। पहले दिन एग्जाम मीडियम स्तर का रहा था। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा में प्रवेश पत्र (examination) के साथ वैलिड फोटो आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा 2024 में अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 188-193 के बीच रह सकता है। वहीं ओबीसी (OBC) के लिए 173-178, एससी के लिए 144-149 के बीच और ST के लिए 113-118 के बीच रहने की उम्मीद है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे अफवाहों से बचा जा सके।
Tag: #nextindiatimes #UPPolice #Constable #examination