35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली का जन्मदिन आज, फैन ने दिया अनोखा तोहफा

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों (batsmen) में से एक हैं। पूरे विश्व भर में उनकी फॉलोइंग है। आज कोहली का जन्मदिन है। इस मौके पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन तो बर्थडे (birthday) से पहले ही कोहली से मिलने पहुंच गया और उनके लिए खास तोहफा (special gift) भी लेकर गया।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

कोहली (Virat Kohli) आज अपना 36वां जन्मदिन (birthday) मना रहे हैं। उनके फैंस भी इस मौके पर उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। कोहली (Virat Kohli) अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया और फैन से मुलाकात की। इस मौके पर एक वीडियो (video) सामने आया है जिसमें कोहली का फैन उनसे मुलाकात करता है और उन्हें तोहफा देता है।

कोहली (Virat Kohli) का ये फैन खुद पेंटर है और उसने अपने हाथ से हनुमान जी की एक तस्वीर बनाकर कोहली को गिफ्ट की है। ये फैन कोहली के मुंबई में उनके होटल के कमरे में मिलने पहुंच गया। कोहली ने भी इस फैन को मना नहीं किया और बात मानते हुए उनसा मुलाकात की। कोहली हनुमान जी की तस्वीर देख काफी खुश नजर आए। इसके बाद कुछ देर दोनों ने बात की। फैन अपने हाथ में एक छोटा बैट भी लिए हुए जिस पर उन्होंने कोहली के ऑटोग्राफ भी लिए।

आपको बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्‍होंने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की हैं। दुनिया के केवल तीन कप्तानों ने ही टेस्‍ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में उनसे ज़्यादा मैच जीते हैं। विराट कोहली वनडे के सबसे महान बल्लेबाज हैं। उन्‍होंने सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 वनडे रन पूरे किए। वनडे इतिहास में केवल पांच खिलाड़ियों के सबसे लंबे प्रारूप में 13000 से अधिक रन हैं।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #birthday

RELATED ARTICLE

close button