39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

TMC ने जारी किया घोषणापत्र, बंगाल में NRC को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

डेस्क। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बुधवार को कोलकाता के तृणमूल भवन में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के लिए चुनावी घोषणापत्र (manifesto) जारी किया। इस घोषणापत्र में 10 शपथ की बात कही गयी है। टीएमसी के घोषणापत्र को ‘दीदीर शपथ पत्र’ (दीदी का शपथ पत्र) का नाम दिया गया है। घोषणापत्र (manifesto) में सीएए, NRC को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें-यूपी में मायावती ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा को खूब सुनाई खरी-खोटी

टीएमसी घोषणापत्र (manifesto) में सीएए को रद्द करने और एनआरसी (NRC ) को समाप्त करने का वादा किया गया है। टीएमसी (TMC) के घोषणापत्र (manifesto) में राशन समेत कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है। बीपीएल परिवारों (BPL families) को साल में 10 मुफ्त रसोई सिलेंडर देने का वादा किया गया है।

(TMC) पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा गया है कि ‘हमे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी करते हुए खुशी हो रही है। दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder), किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की कसम खाते हैं। हम साथ में भाजपा (BJP) के जमींदारों को उखाड़ फेकेंगे और सभी के सम्मानित जिंदगी सुनिश्चित करेंगे।’

घोषणापत्र (manifesto) जारी करते हुए मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) ने कहा कि 100 दिन के काम के लिए 400 रुपए प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। देश भर में हर किसी के पास अपना घर होगा और हर घर में राशन पहुंचा जाएगा। चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे के परिवार के लोगों को 10 गैस सिलेंडर निःशुल्क दिए जाएंगे। हमारी प्रतिबद्धता है कि सभी की सामाजिक सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। अनुसूचित जाति के लिए उच्च शिक्षा और वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि की जाएगी। स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित न्यूनतम सब्सिडी मूल्य किसानों को दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #TMC #manifesto #ELECTION

RELATED ARTICLE

close button