28 C
Lucknow
Friday, July 5, 2024

राम मंदिर को लेकर TMC विधायक के बिगड़े बोल, कहा- ‘अपवित्र है मंदिर’

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक रामेंदु सिन्हा राय ने अयोध्या (Ayodhya) में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राम मंदिर (Ram temple) को अपवित्र स्थान बताया है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-TMC नेता अजीत मैतई पर गिरी गाज, इस संगीन मामले में हुए गिरफ्तार

हुगली जिले के तारकेश्वर से तृणमूल विधायक की इस टिप्पणी पर बवाल छिड़ गया है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए तृणमूल (TMC) विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की बात कही है। सुवेंदु (Suvendu Adhikari) ने एक्स हैंडल पर लिखा,”मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं।”

तृणमूल (TMC) पर हमला बोलते हुए सुवेंदु (Suvendu Adhikari) ने कहा कि यह है सत्तारूढ़ दल के नेताओं की सच्चाई। हिंदुओं पर आक्रमण करते- करते उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को ‘अपवित्र’ बताने की धृष्टता कर रहे हैं। उनके इस वर्णन से भगवान श्री राम के प्रति तृणमूल नेतृत्व की अनुभूति उजागर होता है। बता दें कि रामेंदु सिन्हा राय आरामबाग संगठनात्मक जिले के तृणमूल (TMC) अध्यक्ष भी हैं।

बता दें कि सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें टीएमसी (TMC) के विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे विचार से किसी भी हिंदू को अपवित्र राम मंदिर में पूजा करने के लिए नहीं जाना चाहिए। वह सिर्फ शोपीस के लिए बनाया गया है। बता दें इससे पहले टीएमसी (TMC) की शताब्दी रॉय तब विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने कहा था कि भगवान राम को “गरीबी रेखा से नीचे” होना चाहिए। उनकी टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आई।

Tag: #nextindiatimes #TMC #SuvenduAdhikari

RELATED ARTICLE