27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

TMC नेता अजीत मैतई पर गिरी गाज, इस संगीन मामले में हुए गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali) गांव में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के मामले पर टीएमसी नेता अजीत मैतई (Ajit Maitai) को आज गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रविवार को हिरासत में लिया गया था। इससे पहले पुलिस (police) ने रविवार को पुलिस ने रविवार को आईएसएफ नेता (ISF leader) आयशा बीबी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-संदेशखाली में बवाल, गुस्साई भीड़ ने शाहजहां के भाई की संपत्ति में लगाई आग

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) इलाके से गिरफ्तार स्थानीय टीएमसी नेता (TMC leader) शिबाप्रसाद हाजरा की पोल्ट्री फार्मों को जलाने में संलिप्तता के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि संदेशखाली (Sandeshkhali) गांव एक महीने से अधिक समय से टीएमसी TMC leader शाजहान शेख के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से उबल रहा है।

दरअसल शेख और उसके समर्थकों पर स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने और महिलाओं से यौन शोषण के आरोप लगाए गए है। मुख्य आरोपी शेख अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सूत्रों के हवाले से पता चला है क‍ि अजीत मैतई (Ajit Maitai) ने किसी और के घर में आश्रय ल‍िया हुआ है लेक‍िन मकान माल‍िक की ओर से उसको वहां से जाने के ल‍िए भी कहा है। बावजूद इसके वो उनके घर से बाहर जाने का तैयार नहीं हैं।

खबरों के अनुसार शुक्रवार (23 फरवरी) को अजीत मैतई के घर की एक वीड‍ियो साझा की थी ज‍िसमें कुछ प्रदर्शनकारी (protest) ग्रामीण उनके घर के बाड़ आद‍ि को तोड़कर पर‍िसर में जबरन घुस जाते हैं। उनके साथ धक्‍का मुक्‍की करते और चप्‍पलों से पीटते नजर आते हैं। टीएमसी नेता मैतई (Ajit Maitai) के साथ मारपीट की घटना के दौरान उसके परिवार वालों को बीच बचाव करते हुए भी देखा गया।

Tag: #nextindiatimes #AjitMaitai #police

RELATED ARTICLE