25.1 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

TMC ने सभी 42 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी, अकेली लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) रविवार को शहर के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली में आगामी आम चुनाव (election) के लिए राज्य के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी (TMC) ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया और 12 महिलाओं को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें-TMC नेता अजीत मैतई पर गिरी गाज, इस संगीन मामले में हुए गिरफ्तार

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ तृणमूल ने बहरमपुर सीट से क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को उतारा है। इसके साथ ही बर्द्धमान- दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया गया है। तृणमूल (TMC) कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक सीट से चुनाव लड़ने के लिए सपा के अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बैरकपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद तृणमूल (TMC) में शामिल होने वाले अर्जुन सिंह का टिकट कट गया है।

बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह राज्य सरकार में मंत्री पार्थ भौमिक को तृणमूल ने टिकट दिया है। ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली के दौरान टीएमसी (TMC) ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने एक-एक करके सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि बंगाल में इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव (election) लड़ेगा।

कांग्रेस लगातार कह रही थी बातचीत चल रही है। हालांकि टीएमसी (TMC) के कई नेता कांग्रेस का विरोध करते रहे हैं, जबकि बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ मुखर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के बीच सामंजस्य नहीं बैठा। आखिरकार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अकेले दम पर सूबे के चुनावी अखाड़े में उतर गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बंगाल में गठबंधन को लेकर रविवार को भी दोहराया कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #TMC #MamataBanerjee #ELECTION

RELATED ARTICLE

close button