नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग (NITI Aayog) की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे तो कई नदारद रहे। विपक्षी गठबंधन की ओर से एकमात्र पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इसमें शामिल हुईं। मगर थोड़ी देर बाद ही वह (Mamata Banerjee) भी बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गईं।
यह भी पढ़ें-‘मेरा माइक बंद कर दिया’; नीति आयोग की मीटिंग के बीच ही बाहर आईं ममता बनर्जी
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और उनका माइक (mic) बंद कर दिया था। अब उनके आरोपों को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा कि बंगाल की सीएम (Mamata Banerjee) का बोलने का समय पूरा हो गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, ‘सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए समय दिया गया था।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मीडिया में कहा कि उनका माइक (mic) बंद कर दिया गया था। यह पूरी तरह से झूठ है। प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया है कि उनका माइक (mic) बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है। उन्हें फिर से झूठ पर आधारित कहानी बनाने के बजाय सच बोलना चाहिए।’
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘मैंने नहीं देखा कि नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में क्या हुआ है, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह तथाकथित इंडी गठबंधन बिल्कुल भी गठबंधन नहीं है क्योंकि ममता ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस (Congress) को एक भी सीट नहीं दी।’ जोशी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस (Congress) को कितना सम्मान वह देती हैं, यह सभी जानते हैं। वे लोगों के जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं, वे बेईमानी का रोना रो रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #MamataBanerjee #NITIAayog