कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीबीआई (CBI) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandeep Ghosh) के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के संबंध में आज सुबह 15 स्थानों पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें-आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में 3 पुलिस अधिकारी निलंबित
केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को एफआईआर (FIR) दर्ज करके संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू की। ऐसे में इस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। संदीप घोष (Sandeep Ghosh) के घर के अलावा सीबीआई (CBI) की एक टीम आर जी कर अस्पताल के फोरेंसिक डिपार्टमेंट (Forensic Department) के डॉक्टर देबाशीश सोम के घर भी पहुंची है। देबाशीष सोम संदीप घोष का बेहद करीबी है। देबाशीष का घर कोलकाता के केष्टोपुर में है।
आर जी कर अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में लग रहे भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है। शनिवार को ही इस मामले में भी सीबीआई (CBI) ने संदीप घोष के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई (CBI) सूत्रों के मुताबिक एजेंसी की टीम कोलकाता में आरोपी संदीप घोष, अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर देबाशीश और कई कनेक्टेड लोगों के यहां छापे की कार्रवाई कर रही है। जहां छापे मारे गए हैं उनमें अस्पताल से जुड़े फर्म्स भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के यहां सीबीआई (CBI) की टीम सुबह 06.45 पर पहुंची थी। काफी देर तक सीबीआई की टीम संदीप घोष के दरवाजे पर खड़ी रही। सुबह 8 बजे संदीप घोष ने दरवाजा खोला। RG Kar अस्पताल के फोरेंसिक विभाग (Forensic Department) में कार्यरत देबाशीष सोम के बेलाघाटा स्थित घर पर भी सीबीआई (CBI) छापे की कार्रवाई कर रही है। वहीं हावड़ा डिस्ट्रिक्ट के हटगाचा में भी पूर्व सुप्रिटेंडेंट संजय वशिष्ठ और मेडिकल सप्लायर बिपलब सिंह के यहां सीबीआई का छापा पड़ा है।
Tag: #nextindiatimes #CBI #RGKarMedicalCollege