11 C
Lucknow
Saturday, December 20, 2025

सिद्धार्थनगर में दबंगों का कहर, दिव्यांग व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में दबंगों का कहर बदस्तूर जारी है और पुलिस का खौफ शायद इनको है ही नहीं। जिले में ताजा मामला सामने आया है विकलांग व्यक्ति और उसके परिवार पर बर्बर हमला का। सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारा गाँव में दबंगई की हदें पार हो गई है और पुलिस ने मौन साध रखा है।

यह भी पढ़ें-टायरों की चिता बनाकर कर दिया संदिग्ध शव का दाह संस्कार! मचा हड़कंप

दरअसल सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में दबंगों द्वारा एक विकलांग व्यक्ति व उसके परिवार को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना तब की है जब मामूली कहासुनी को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

फिलहाल घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला डुमारियागंज थाना क्षेत्र के मदारा गांव का बताया जा रहा है। यहां दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया।

पीड़ित का आरोप है कि दबंग आए दिन उसे व उसके विकलांग बच्चों को मारते-पीटते हैं और अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित ने यह भी कहा कि मारने के बाद दबंग थाने में मुकदमा भी लिखवाने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि डुमारियागंज पुलिस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी हुई है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Crime

RELATED ARTICLE

close button