17.8 C
Lucknow
Saturday, November 30, 2024

मकर संक्रांति पर गंगासागर जा रहे यूपी के तीन साधुओं को बंगाल में भीड़ ने पीटा

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (Bengal) के पुरुलिया (Purulia) जिले में भीड़ द्वारा साधुओं पर हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज भाजपा (BJP) सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने उन साधुओं से मुलाकात की है। भाजपा (BJP) नेता ने साधुओं से मिलकर उनका सम्मान किया है।

यह भी पढ़ें-दिव्या पाहुजा मर्डर केस: 11 दिन बाद नहर में मिली मॉडल की बॉडी

बता दें कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर (Gangasagar) जा रहे उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को बंगाल के पुरुलिया (Purulia) जिले में भीड़ द्वारा पीटा गया था। पुलिस ने तीनों साधुओं को भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई। (Purulia) पुलिस (Police) के अनुसार घटना गुरुवार देर शाम की है। तीनों साधु एक वाहन किराए पर लेकर गंगासागर (Gangasagar) जा रहे थे।

इस दौरान वह पुरुलिया (Purulia) में रास्ता भटक गए। जिसके बाद उन्होंने तीन स्थानीय लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा, जिस पर तीनों चिल्लाते हुए भाग गईं।स्थानीय लोगों को लगा कि उन्होंने लड़कियों को परेशान किया होगा, इसी शक में भीड़ ने तीनों साधुओं की जमकर पिटाई कर दी। घटना के सिलसिले में पुलिस (Police) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीनों साधु हाथ जोड़कर भीड़ से जान बख्शने की गुहार लगा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं से मारपीट, BJP नेताओं ने की  मुलाकात; बोले- बंगाल में हिंदू नहीं हैं सुरक्षित - Bengal BJP honored  sadhus who were beaten ...

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासन में हिंदू होना अपराध है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अब हिंदू साधुओं की पिटाई व उनकी हत्या तक की कोशिश की गई और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी रही। जब मीडिया में यह घटना सामने आई तब जाकर (Purulia) पुलिस ने थोड़ी कारवाई की है।

Tag: #nextindiatimes #Purulia #Police #mob

RELATED ARTICLE

close button