गुजरात। बीते कई दिनों से स्कूलों (schools) को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद (Ahmedabad) के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के सात स्कूलों (schools) को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं।
यह भी पढ़ें-दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप; पुलिस ने की घेराबंदी
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और आनंद निकेतन जैसे स्कूलों (schools) ने कहा कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल (emails) मिले और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। मतदान से ठीक एक दिन पहले आज सुबह के समय एक ईमेल मिला जिसमें एक के बाद एक 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद अहमदाबाद (Ahmedabad) क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।

राज्य पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमें स्थानों पर मौजूद हैं और मामले की आगे की जांच कर रही हैं। कथित तौर पर ईमेल (emails) एक रूसी हैंडलर (Russian handler) के जरिए भेजा गया था। कुछ ऐसा ही दिल्ली में हुआ था। वहां भी रूसी हैंडल (Russian handler) के जरिए ईमेल भेजे गए थे।
फिलहाल जिन स्कूलों में धमकी भरे मेल आए हैं, उन्हें खाली करा लिया गया है और पुलिस पूरे स्कूल (schools) की जांच कर रही है। सब कुछ स्पष्ट न होने तक बच्चों को घरों पर रहने के लिए कहा गया है। अहमदाबाद (Ahmedabad) पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना पुलिस को दें।
Tag: #nextindiatimes #schools #bomb #Ahmedabad