30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

जयपुर। राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक ​बार फिर बदमाशों ने दहशत फैलाई है। इस बार निजी अस्पतालों (hospitals) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल दो निजी अस्पतालों (hospitals) के नाम अब तक सामने आए है। जिसमें मोनिलेक अस्पताल व सीके बिरला अस्पताल को बम (bombs) से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन (administration) अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक, दो कर्मी बेहोश

मौके पर डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ता पहुचा है। जिसके बाद अस्पतालों (hospitals) में बम (bombs) को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा अन्य निजी अस्पतालों (hospitals) को लेकर भी पुलिस जांच कर रहीं है। अस्पतालों में बम की धमकी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन (administration) भी हरकत में आ गया। मौके पर पहुंची टीमों ने अस्पतालों (hospitals) से स्टॉफ, मरीजों, डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला है। बदमाश ने मेल कर धमकी दी। मेल में लिखा कि हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा।

हॉस्पिटल (hospitals) से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई है। सर्च शुरू कर दिया गया है। बता दें कि मोनिलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर के सेक्टर 4 में स्थित है। वहीं, सीके बिरला हॉस्पिटल (CK Birla Hospital) गोपालपुरा मोड़ पर त्रिवेणी फ्लाइओवर के पास शांति नगर में है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर एटीएस (ATS) और बम निरोधक दस्ता एटीएस, एसओजी के अधिकारियों को अस्पताल भेजा गया है।

दोनों ही अस्पतालों (hospitals) में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस (IP address) सर्च किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले जयपुर (Jaipur) में बदमाशों की ओर से कॉलेज, स्कूलों व एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की कई बार धमकी दी जा चुकी है। जिसे लेकर भी पुलिस की ओर से अब तक मामले की जांच की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #hospitals #Jaipur #bomb

RELATED ARTICLE

close button