34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वालों की कोर्ट में हुई पेशी, मिली जमानत

मुंबई। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के जुबली हिल्स स्थित घर में कल (22 दिसंबर) तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। आज सुबह उन्हें हैदराबाद (Hyderabad) कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट (court) ने उन्हें जमानत दे दी। बीते दिन अल्लू अर्जुन के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ ने ‘बाहुबली 2’ को छोड़ा पीछे, वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद (Hyderabad) के अनुसार कल शाम कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अचानक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंपाउंड पर चढ़कर टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दीवार से उतरने को कहा और मना किया तो उनकी बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए लोग दीवार से नीचे उतरे और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और रैंप पर रखे कुछ फूलों के गमले तोड़ दिए।

इस घटना के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्होंने खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय जाइंट एक्शन कमेटी का हिस्सा बताया था। इस हमले के समय अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने घर पर नहीं थे। हमले के बाद अल्लू अर्जुन और उनके बच्चे अल्लू अरहा और अल्लू अयान को घर से निकलते हुए देखा गया। घर में तोड़फोड़ करने वाले सभी आरोपी 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली 35 वर्षीय महिला रेवती के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। रेवती के 9 वर्षीय बेटे श्री तेज की हालत गंभीर है। फिलहाल अस्पताल (hospital) में उनका इलाज चल रहा है।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, “सभी ने देखा कि हमारे घर पर क्या हुआ। अब हमें उचित तरीके से कार्रवाई करने की जरूरत है, लेकिन मैं इसे प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं मानता। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों को मेरे घर के पास तैनात किया गया है ताकि कोई भी यहां आकर हंगामा न करे। कोई भी ऐसे घटनाओं को बढ़ावा न दे। अब समय है संयम बरतने का। कानून अपना काम करेगा।”

Tag: #nextindiatimes #AlluArjun #court

RELATED ARTICLE

close button