36.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

घर में धूप-अगरबत्ती जलाने वाले हो जाएं सावधान, होते हैं ये नुकसान

डेस्क। हम भारतीय घरों में घूप और अगरबत्ती (incense sticks) न जलाएं, भला ऐसा हो सकता है? यह एक परंपरा है। पूजा-पाठ (worship) हो या कोई खुशी का मौका घर में खुशबू बनाए रखने के लिए लोग इनका इस्तेमाल जरूर करते हैं। कुछ घरों में तो हर रोज सुबह शाम धूप-अगरबत्ती जलाई जाती है। इससे आपको भले ही मन की शांति मिलती हो, लेकिन यह आपकी सेहत (health) भी खराब कर सकती है।

यह भी पढ़ें-सोकर उठते ही पी लें ये खास ड्रिंक, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

आइए जानते हैं धूप-अगरबत्ती (incense sticks) जलाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? धूप और अगरबत्ती से निकलने वाला धुआं फेफड़ों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड (formaldehyde) जैसे विषैले तत्व सांसों को प्रभावित कर सकते हैं। अगर आपको अस्थमा की बीमारी है,तो इससे सांस फूलने की समस्या हो सकती है। अगर आपका घर चारो तरफ से बंद है, और आप अगरबत्ती जलाते हैं, तो इससे एक्यूआई भी प्रभावित हो सकता है।

इसमें मौजूद पार्टिकुलेट मैटर सांसों के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। इससे लंग्स में इंफ्लेमेशन हो सकता है। अगरबत्ती धूप (incense sticks) में रासायनिक पदार्थ कई लोगों के लिए एलर्जी, सिरदर्द और आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं। कुछ अगरबत्ती के धुएं में पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन और बेंजीन जैसे तत्व होते हैं, लंबे समय तक आप धुएं के संपर्क में रहने से कैंसर का खतरा हो सकता है। त्वचा पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

इसके हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए यही उपाय है कि सीमित मात्रा में इनका इस्तेमाल करें। इसके अलावा रसायन युक्त अगरबत्तियों का इस्तेमाल करें। हर्बल या देसी घी का दीया जलाने की कोशिश करें। अगरबत्ती (incense sticks) या धूप जलाते वक्त खिड़की दरवाजे खुले रखें। घर में अगरबत्ती के अलावा लोबान जलाएं क्योंकि इससे हवा, जमीन या फर्श और दूसरी सतहों पर रहने वाले कीटाणु मर जाते हैं।

Tag: #nextindiatimes #incensesticks #health

RELATED ARTICLE

close button