39.4 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

Met Gala एंट्री के लिए इस महिला का ‘OK’ है जरूरी, जानें कौंन हैं ये?

एंटरटेनमेंट डेस्क। Met Gala 2025 का आगाज 5 मई को हो गया है। न्यूयॉर्क में आयोजित इस भव्य इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री की धाक देखने को मिली। एक तरफ कियारा अडवाणी (Kiara Advani) ने अपने बेबी बंप से कैमरे और ऑडियंस की निगाहें अपनी ओर खींची। वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सिग्नेचर स्टाइल ने उन्हें एक बार फिर किंग खान साबित किया।

यह भी पढ़ें-‘नो प्याज, लहसुन…’ जानें Met Gala के ऐसे नियम; जिन्हें तोड़ा तो हो जाएंगे बैन

Met Gala 2025 में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने पारंपरिक सिख जोड़े में रेड कारपेट पर एंट्री ली। यहां वह फुल वाइट ऑउटफिट में काफी रॉयल नजर आए मानों जैसे कोई राजा हो। एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) वाइट और ब्लैक पोल्का डॉट गाउन में केहर ढा रही थीं। वहीं, निक वाइट शर्ट और ब्लैक ट्रॉउजर में हैंडसम लग रहे थे।

ऐसे तो मेट गाला (Met Gala) इवेंट के लिए कई अजीबोगरीब नियम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मेट गाला में शामिल होने के लिए सिर्फ निमंत्रण या टिकट ही काफी नहीं है? जी हाँ, हर आउटफिट पर ‘AWOK’ यानी ‘एना विंटोर ओके’ होना जरूरी है। यह नियम हर स्टार पर लागू होता है, चाहे वह कितनी भी बड़ी सेलिब्रिटी क्यों न हो। एना विंटोर की मंजूरी के बिना कोई भी कपड़ा Met Gala रेड कार्पेट पर नहीं जा सकता। अब सवाल उठता है कि एना विंटोर (Anna Wintour) हैं कौंन?

एना विंटोर (Anna Wintour) एक ब्रिटिश-अमेरिकी मीडिया कार्यकारी हैं, जो 1988 से वोग पत्रिका की प्रधान संपादक रही हैं। उन्हें फैशन जगत में सबसे शक्तिशाली हस्तियों में से एक माना जाता है। उन्होंने कोंडे नास्ट के वैश्विक मुख्य सामग्री अधिकारी के रूप में भी काम किया है और वह वोग (Vogue magazine) की वैश्विक संपादकीय निदेशक भी हैं। एना विंटोर का जन्म 3 नवंबर 1949 को लंदन में हुआ था। वह अपने प्रतिष्ठित पेजबॉय हेयरकट और बड़े धूप के चश्मे के लिए जानी जाती हैं। वह उभरते फैशन रुझानों को पहचानने के लिए जानी जाती हैं।

उन्हें 2025 में प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ़्रीडम से सम्मानित किया गया। वह मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट कॉम्प्लेक्स का नाम उनके नाम पर रखकर सम्मानित की गई थीं। वह बकिंघम पैलेस में गईं और उन्हें डेम कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर का खिताब दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #MetGala2025 #AnnaWintour #Kiara Advani #ShahrukhKhan

RELATED ARTICLE

close button