एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्शन फिल्म Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। रिलीज के दिन से ही ये दर्शकों कि दिल और दिमाग पर छाई हुई है। मगर इस धमाकेदार मूवी की सक्सेस के असली बैकडोर खिलाड़ी हैं एक बिजनेस वुमन; जो भारतीय सिनेमा की सबसे मजबूत बिजनेस लीडर्स में से एक बनकर उभरी हैं। उन्होंने ऐसा मॉडल बनाया है जिसमें थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म एक-दूसरे के खिलाफ नहीं, बल्कि साथ मिलकर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें-‘धुरंधर’ से पहले इन मूवीज में विलेन बन छा चुके हैं अक्षय खन्ना, बड़े-बड़े हीरो हो गए साइड
जियो स्टूडियोज़ की प्रेसिडेंट के तौर पर ज्योंति देशपांडे भारतीय सिनेमा के लिए एक स्ट्रांग लेडी लीडर के तौर पर बनकर उभरी हैं। साल 2024 जियो स्टूडियोज के लिए बेहद खास रहा। इस साल जियो स्टूडियोज ने अपनी फिल्मों के असर और संख्या दोनों के मामले में खुद को भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो साबित किया।
इसी सोच का सबसे बड़ा उदाहरण बनी फिल्म धुरंधर, जो जियो स्टूडियोज और आदित्य धर व लोकेश धर की बी62 स्टूडियोज की बड़ी साझेदारी है। इस फिल्म को दो भागों में बनाने का फैसला एक सोची-समझी रणनीति थी, जिससे निवेश का जोखिम भी कम हुआ और दर्शकों की दिलचस्पी लंबे समय तक बनी रही। इसका नतीजा यह हुआ कि धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़ी फ्रेंचाइज बन गई।

धुरंधर के साथ जियो स्टूडियोज ने पहली बार खुद फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी भी संभाली। यह एक साहसी कदम था, जिससे स्टूडियो ने पूरी वैल्यू चेन पर अपना कंट्रोल दिखाया। इस काम के लिए पीवीआर के अनुभवी अधिकारी दीपक शर्मा को जोड़ा गया, जिससे थिएटर नेटवर्क और प्लानिंग और भी मजबूत हुई। ‘धुरंधर’ नेट कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है।
Tag: #nextindiatimes #Dhurandhar #AkshayKhanna




