20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘ये काम नहीं करेगा’, One Nation One Election पर कांग्रेस का आया बयान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने देश में एक साथ चुनाव कराने की राह आसान कर दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi cabinet) ने आज ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (One Nation One Election) पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली है। अब इस पर कांग्रेस (Congress) का स्टैंड सामने आया है।

यह भी पढ़ें-One Nation One Election प्रस्ताव को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, “हम इसके साथ नहीं हैं। एक राष्ट्र, एक चुनाव लोकतंत्र में काम नहीं कर सकता। अगर हम चाहते हैं कि हमारा लोकतंत्र जीवित रहे तो चुनाव आवश्यकतानुसार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव प्रैक्टिकल नहीं है। यह (One Nation One Election) जनता का ध्यान भटकाने के लिए है। यह सफल नहीं होगा और न ही लोग इसे स्वीकारेंगे।”

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election) का विरोध किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कर कहा कि यह संघवाद को नष्ट करता है और लोकतंत्र से समझौता करता है। ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मोदी और शाह को छोड़कर किसी के लिए भी एक से ज्यादा बार चुनाव कोई समस्या नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लगातार और समय-समय पर चुनाव कराने से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार होता है।

आपको बता दें कि एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) के प्रस्ताव को आज मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) से मंजूरी मिल गई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार (NDA government) यह बिल संसद (Parliament) में लेकर आएगी।

Tag: #nextindiatimes #OneNationOneElection #Congress

RELATED ARTICLE

close button