मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikander) का दर्शकों को बेकरारी से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर आज रविवार को रिलीज हुआ है। यह एक्शन फिल्म ईद (Eid) के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर आने के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिले थे लेकिन जब ट्रेलर (trailer) आया तो फैंस को निराशा मिली। कई ऐसे फैक्टर्स हैं, जो भाईजान की इस फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें-केवल एक्टिंग ही नहीं; इन कामों से भी पैसा कमाते हैं सलमान खान
भाईजान (Salman Khan) की फिल्मों को फैंस कहानी, स्टोरीलाइन या फिर और किसी भी चीज के लिए कम और उनके लिए ज्यादा देखते हैं। सलमान खान का एक्शन अवतार अक्सर ऑडियन्स को थियेटर तक खींचने में कामयाब रहता है। हालांकि जय हो में मेकर्स का यह पैंतरा नहीं चल पाया था। अब देखना होगा कि क्या इस फिल्म में लोगों का मसीहा बनकर उतरे सलमान खान, फिल्म को हिट करवा पाते हैं।
इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) पहली बार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के साथ नजर आने वाले हैं। इन दिनों यूं भी बॉलीवुड (Bollywood) में रश्मिका का सिक्का चल रहा है। रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ में नजर आईं रश्मिका, दोनों ही फिल्मों में कमाल नजर आई हैं और ऑडियन्स ने उन्हें खूब प्यार दिया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सलमान (Salman Khan) के साथ उनकी यह फिल्म कमाल कर सकती है।

इस फिल्म के कई डायलॉग्स ऐसे हैं, जो फैंस को पसंद आ सकते हैं और उनकी जुबां पर चढ़ सकते हैं। यूं भी अक्सर बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्में गानों और डायलॉग्स से याद रखी जाती हैं। “मैं हूं सिकंदर, लेकिन अब जो होगा वो सिकंदर का मुकद्दर होगा…” ऐसे कई डायलॉग्स हैं, जो फिल्म को हिट बना सकते हैं। इस फिल्म को साउथ के नामी डायरेक्टर एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों के रीमेक या साउथ के डायरेक्टर्स की फिल्में अक्सर हिट होती हैं। ‘जवान’ और ‘एनिमल’ इसका उदाहरण हैं।
Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #Sikander