37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

CAA लागू होने पर पाकिस्तानी शरणार्थियों का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन

डेस्क। पूरे देश में CAA लागू होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली में पाकिस्तान (Pakistan) से आए शरणार्थी (refugees) जश्न मनाते दिख रहे हैं। मजनू के टीले में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थी (Pakistani refugees) भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-पूरे देश में लागू हुआ CAA, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

दिल्ली के अलावा देश में सीएए (CAA) लागू करने के ऐलान के बाद जोधपुर में पाक विस्थापितों ने ढोल बजाकर व पटाखे फोड़कर खुशी जताई। पाकिस्तान (Pakistan) से आए शरणार्थियों ने बताया कि लंबे समय से वे नागरिकता के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद जयपुर लौट हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने CAA के नए कानून को लेकर खुशी जाहिर की।

केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यह अच्छा फैसला है और लंबे समय से इसकी जरूरत थी। इससे पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को भारत में सम्मानपूर्वक न्याय मिलेगा। साथ ही बांग्लादेशियों (Bangladesh) और रोहिंग्याओं की घुसपैठ भी रुकेगी। इस दौरान अयोध्या (Ayodhya) से वापसी पर जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भविष्य स्वागत भी किया गया।

बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होते ही बगैर दस्तावेज के अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदुओं, सिखों (गैर-मुस्लिम) को नागरिकता मिलेगी। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को दिसंबर, 2019 में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में पास कर दिया गया था। बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। इसी के चलते अब तक यह कानून लागू नहीं हो सका था। सोमवार की शाम को केंद्र सरकार (central government) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

Tag: #nextindiatimes #CAA #india #pakistan #refugees

RELATED ARTICLE

close button