एंटरटेनमेंट डेस्क। अमेरिकन साई-फाई सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ (Stranger Things) का सीजन-1 साल 2016 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुआ था, जिसे विदेशी ऑडियंस के साथ-साथ भारतीय दर्शकों का भी काफी प्यार मिला। इसके बाद साल 2017 और 2019 में इस सीरीज (series) के दो और सीजन आए, वह भी सफल रहे।
यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4
स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) अपनी कहानी के साथ-साथ यूनिक कैरेक्टर्स, नॉस्टैल्जिक टोन और हॉरर, ड्रामा, साइंस-फिक्शन, मिस्ट्री और कमिंग-ऑफ-एज के लिए जाना जाता है। 2022 में चौथे सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स ने साइंस फिक्शन सीरीज (series) के पांचवें और फाइनल सीजन को लेकर भी अपडेट दे दी है। डफर ब्रदर्स ने बता दिया कि ये सीरीज कौन से साल में भारत की ऑडियंस देख सकेगी और साथ ही इस फाइनल चैप्टर में उनके लिए क्या कुछ खास होगा।

2022 में चौथे सीजन को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन की अनाउंसमेंट की थी। इसी के साथ अब मेकर्स ने पांचवें सीजन के भारत में रिलीज होने का अपडेट शेयर कर दिया है। हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ (Stranger Things) की रिलीज़ की तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की की है लेकिन ये कंफर्म कर दिया है कि फाइनल सीजन इस साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। पिछले साल शूटिंग खत्म होने के बाद अब आखिरी सीज़न आधिकारिक तौर पर अपने पोस्ट-प्रोडक्शन में है।
Stranger Things सीज़न 5 में अपसाइड डाउन के इतिहास और हॉकिन्स के साथ उसके संबंधों को दिखाया जाएगा। साथ ही उन किरदारों को भी दिखाया जाएगा, जिन्हें दर्शक सालों से पसंद कर रहे हैं। स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 की शुरुआत 1987 में होती है। फैंस कुछ नए किरदार देखेंगे, जिनमें अभिनेता नेल फिशर, जेक कोनेली और एलेक्स ब्रेक्स शामिल हैं, सबसे एक्साइटिंग एडिशन लिंडा हैमिल्टन है जो द टर्मिनेटर में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं।
Tag: #nextindiatimes #StrangerThings #Netflix