स्पोर्ट्स डेस्क। 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में IPL 2026 का मिनी ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है। 15 नवंबर को फ्रेंचाइजी रिटेन लिस्ट जारी की गई थी और अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कौन बड़ी रकम में जाएगा लेकिन इसी बीच एक सवाल यह उठ रहा है कि कौन सी टी20 लीग अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसे देती है?
यह भी पढ़ें-एक मैच के लिए विराट कोहली को मिलती है कितनी फीस, जानें यहां
खिलाड़ियों की सैलरी के मामले में आईपीएल रैंक वन पर खड़ा होता है। यह दुनिया की हर दूसरी टी20 लीग से मीलों आगे है। एक आईपीएल खिलाड़ी हर सीजन में लगभग 4.01 करोड़ रुपए कमा लेता है। कुछ सबसे बड़े सितारे बहुत ज्यादा रकम लेकर जाते हैं जो अक्सर एक ही सीजन में 16 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाती है। मिनी ऑक्शन के दौरान कुछ खास मामलों में यह लिमिट और भी बढ़ जाती है।

आईपीएल के बाद यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 पैसे की दौड़ को बनाए रखने की कोशिश करती है। यहां खिलाड़ियों को औसतन लगभग 1.15 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। वहीं अगर साउथ अफ्रीका की एसए20 की बात करें तो इस लीग में 1.01 करोड़ रुपए की सैलरी दी जाती है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और इंग्लैंड की द हंड्रेड भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों लीग में एवरेज सैलेरी लगभग 62 लाख रुपए है।
वहीं अगर पाकिस्तान की पीएसएल की बात करें तो इस लीग में प्लेयर की एवरेज कमाई लगभग 44 लाख रुपए है। स्पॉन्सरशिप लिमिट और मार्केट साइज के अंतर की वजह से पाकिस्तान की पीएसएल की फाइनेंसियल वैल्यूएशन अभी भी पीछे है। पूरी क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल सबसे अमीर लीग होने के साथ-साथ इकोनॉमिक्स को फिर से डिफाइन करती है।
Tag: #nextindiatimes #IPL2026 #Cricket




