नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आज चार साल बाद भारत पहुंचे हैं और उनके साथ आई है उनकी बेहद गुप्त और भारी सुरक्षा वाली कार Aurus Senat। यह वही कार है जो पुतिन की हर विदेशी यात्रा में उनके काफिले का हिस्सा रहती है। यह राष्ट्रपति और शीर्ष अधिकारियों के लिए बनाई गई लग्जरी लिमोजिन है। इसे कई लोग रूसी रोल्स-रॉयस भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें-Maruti Brezza या Mahindra XUV 3XO; जानें कौन सी एसयूवी है बेहतर?
इस कार की खासियत की बात करें तो इसका बाहरी हिस्सा भारी आर्मर से बना है, काले कांच लगे होते हैं और अंदर हाई-टेक सुविधा मिलती है। इससे पहले पुतिन Mercedes-Benz S 600 Guard Pullman इस्तेमाल करते थे पर बाद में रूस ने विदेशी कारों को छोड़कर घरेलू कॉर्टेज प्रोजेक्ट शुरू किया, जिसमें ऐसी अल्ट्रा-लक्जरी सुरक्षा वाली गाड़ियां बनाई जाती हैं।
पूरी तरह बुलेटप्रूफ बॉडी, जो बड़े और आर्मर-पियर्सिंग गोलियों को भी रोक सकती है। मिसाइल और ड्रोन हमलों से सुरक्षा, जो धमाकों का सामना कर सकती है। पानी में तैरने की क्षमता, यानी अगर कार पानी में गिर जाए तो भी कुछ समय तक ऊपर रहकर चल सकती है। रन-फ्लैट टेक्नोलॉजी, जिससे टायर फट जाने पर भी तेज रफ्तार में आगे बढ़ सकती है। केमिकल अटैक से बचाव, इसके अंदर अलग एयर-फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो जहरीली गैसों को अंदर नहीं आने देता।

4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन, जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार लगभग 6-9 सेकंड में पकड़ सकता है और कार 160 किमी/घंटा तक चल सकती है। अंदर प्रीमियम लेदर, लकड़ी की फिनिश, क्लाइमेट कंट्रोल और सुरक्षित संचार सिस्टम मिलता है। AurusSenatका बेस मॉडल लगभग 18 मिलियन रूबल (करीब ₹2.5 करोड़) से शुरू होता है। पुतिन की स्पेशल आर्मर्ड लिमोजिन इससे लगभग दोगुनी महंगी होती है। यह वर्जन आम लोगों को नहीं बेचा जाता।
Tag: #nextindiatimes #AurusSenat #VladimirPutin




