एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने अपने बजट से पांच गुना या दस गुना अधिक कमाई की और हर किसी के होश उड़ा दिए। वहीं, कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जिन्हें वक्त के साथ ‘क्लासिक और कल्ट’ होने का दर्जा मिला। एक ऐसी ही फिल्म (film) है; जिसे 550 बार री-रिलीज किया गया।
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
इस फिल्म का नाम है ‘ओम’, जो साल 1995 में रिलीज हुई थी। यह कन्नड़ सिनेमा की पहली फिल्म (film) थी, जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर बनी थी। यही नहीं, इसे कन्नड़ सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा स्क्रीन की जाने वाली फिल्म भी बताया जाता है। इसे हर दो हफ्ते में दोबारा रिलीज किया जाता था।
यही नहीं, इस फिल्म (film) को हिंदी में भी बनाया गया। उसमें सनी देओल लीड रोल में थे, और तो और इसने बजट से 7 गुना अधिक यानी 700% अधिक कमाई की थी। यह एक क्राइम ड्रामा थी, जिसमें कन्नड़ स्टार शिव राज कुमार और प्रेमा लीड रोल में थे। फिल्म में एक गैंगस्टर की जिंदगी की कहानी दिखाई गई थी, जो जुर्म और बुरे काम छोड़कर सामान्य जिंदगी जीने लगता है। यह फिल्म इतनी सुपरहिट रही कि इसे हिंदी के अलावा तेलुगू में भी रीमेक किया गया।

‘ओम’ का बजट 70-75 लाख रुपये बताया जाता है, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने तब 5 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी इसने बजट से 700% अधिक (करीब 7 गुना अधिक) कमाई की थी। इस फिल्म को इस कदर पसंद किया गया कि हर दो हफ्ते बाद इसे थिएटर्स में फिर से रिलीज किया जाता है। ‘ओम’ को कुल 550 बार री-रिलीज किया गया, जिसके कारण इस फिल्म का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है।
Tag: #nextindiatimes #film #sothindiancinema