एंटरटेनमेंट डेस्क। एक फिल्म भले ही 2-3 घंटे की होती है, लेकिन इसे बनाने में मेकर्स को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह कुछ गानों (song) पर भी काफी खर्च हो जाता है। कई बार तो फिल्मों से ज्यादा बजट तो गाने में लग जाता है।
यह भी पढ़ें-जब डाकुओं के चंगुल में फंस गई थी मीना कुमारी, चाकू से देना पड़ा था ऑटोग्राफ
आज से 10 साल पहले भी एक गाना आया था जो 7 करोड़ रुपये में बना था। 4 मिनट 47 सेकंड का सुपरहिट गाना बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गए थे। सिर्फ 2 लोगों के साथ शूटिंग करने में ही 7 करोड़ का बजट लग गया था। इसका खुलासा फराह खान (Farah Khan) ने किया है। हाल ही में फराह खान ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ के एक गाने ‘गेरुआ’ की कीमत के बारे में खुलकर बात की।

फराह खान ने ‘गेरुआ’ के बजट के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा कि वहां की लोकेशन बहुत महंगी है। हमने उस गाने को सिर्फ दो लोगों के साथ शूट किया था, फिर भी बजट 7 करोड़ रुपये था। गेरुआ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ का काजोल और शाहरुख खान का एक रोमांटिक गाना है। यह गाना आइसलैंड के दक्षिणी तट पर फिल्माया गया है, जिसमें रेनिस्फजारा बीच, विमान दुर्घटना स्थल, पहाड़ और ज्वालामुखी की सीन्स शामिल हैं।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी दिलवाले का ये गाना फराह खान ने ही कोरियोग्राफ किया था जिसमें सिर्फ शाह रुख खान और काजोल ही थे। फिल्म में काजोल और शाहरुख खान के अलावा लीड रोल में वरुण धवन और कृति सेनन थे। इसे गौरी खान और रोहित ने साथ में मिलकर प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी।
Tag: #nextindiatimes #Entertainment #song