11 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

BoAt की ये अंगूठी ट्रैक करेगी आपकी फिटनेस, लांच हुई boAt Valour Ring 1

टेक्नोलॉजी डेस्क। boAt Valour Ring 1 एक नई स्मार्ट रिंग है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है और ये लगातार हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की सुविधा देती है। इसके साथ ही आप रेगुलर वॉच भी पहन सकते हैं। हल्के टाइटेनियम फ्रेम से बनी ये रिंग बिना स्क्रीन वाले फॉर्म फैक्टर में चौबीसों घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस और स्ट्रेस इनसाइट्स ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें-Huawei Enjoy 70X प्रीमियम फोन लांच, बेहद कम है कीमत

ये एक्टिविटी ट्रैकिंग और कई स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूरेबिलिटी पर भी ध्यान देती है। boAt Valour Ring 1 एक कॉम्पैक्ट, डिसेंट वियरेबल के जरिए जरूरी हेल्थ डेटा देने का दावा करती है। boAt Valour Ring 1 की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है और ये भारत में Amazon, Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी। ये कार्बन ब्लैक मैट फिनिश में उपलब्ध है और 7 से 12 तक के साइज में आती है।

boAt Valour Ring 1 में हेल्थ फीचर्स में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) इनसाइट्स, SpO2 ट्रैकिंग, स्टेप और एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और VO2 मैक्स एस्टीमेशन शामिल हैं। स्लीप ट्रैकिंग में स्लीप-स्टेज एनालिसिस और दिन में झपकी का पता लगाना शामिल है।

ये रिंग 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है, जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, रनिंग, साइक्लिंग और वॉकिंग शामिल हैं। सभी डेटा बोट क्रेस्ट कंपेनियन ऐप के जरिए एक्सेस किया जाता है, जिसे अपडेटेड इंटरफेस मिला है। boAt Valour Ring 1 लगातार ट्रैकिंग के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन सेंसर के साथ एडवांस्ड चिपसेट का इस्तेमाल करती है। बोट एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है। इस रिंग में 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।

Tag: #nextindiatimes #boAtValourRing1 #Technology

RELATED ARTICLE

close button