39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

‘…ये धक्कामार रेल’, वंदे भारत को इंजन से खींचने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

लखनऊ। वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस में इटावा के पास गड़बड़ी आने के बाद उसे एक इंजन से खींचने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पोस्ट किया। सपा प्रमुख ने भाजपा (BJP) पर तंज कसा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘भाजपा (BJP) राज की ये धक्कामार रेल, डबल इंजन सरकार में इंजन फेल।’

यह भी पढ़ें-कानपुर के बाद अजमेर में साजिश, ट्रैक पर रखे थे भारी भरकम पत्थर, टकराई ट्रेन

बता दें, देश में चल रही ट्रेनों में सबसे वीआईपी और आधुनिक वंदे भारत (Vande Bharat) के इंजन में अचानक आई खराबी ने सोमवार को न सिर्फ यात्रियों, बल्कि तकनीकी टीम से लेकर रेलवे अधिकारियों तक को परेशान कर दिया। नई दिल्ली से वाराणसी करीब 750 किलोमीटर की यात्रा के बीच वंदे भारत (Vande Bharat) करीब 300 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद इटावा में भरथना-साम्हों स्टेशन के बीच अचानक खड़ी हो गई। इंजन (engine) ने काम करना बंद कर दिया।

करीब सवा तीन घंटे दिल्ली-हावड़ा (Delhi-Howrah) रूट की डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। आधा दर्जन ट्रेनें पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। काफी प्रयास के बाद भी तकनीकी खराबी ठीक नहीं हुई तो मालगाड़ी के इंजन (engine) से खींचकर वापस दिल्ली भेज दिया गया। इससे पहले दूसरी ट्रेनों से कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के यात्रियों को भेजा गया।

इटावा जिले के भरथना और साम्हो के बीच रुकी इस वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को 3 घंटे बाद भारतीय रेलवे का पुराना इंजन (engine) खींचकर ले गया है। वहीं इस दौरान वन्दे भारत (Vande Bharat) में खराबी के चलते AC भी नहीं चल पाया, इसकी वजह से हजारों यात्री परेशान हुए। इस पूरे मामले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 22436, नयी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।

Tag: #nextindiatimes #VandeBharat #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button