13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ने OTT पर मचाया बवाल, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

एंटरटेनमेंट डेस्क। OTT पर हर हफ्ते कई शोज और फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन इनमें से कुछ ही दर्शकों के दिलों में जगह बना पाते हैं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर पाते हैं। अगर आप वीकेंड पर कुछ अलग और एंटरटेनिंग देखने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जो एक दिन पहले ही रिलीज हुई है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 मूवीज में ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे

हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर मिथुन बालाजी की Stephen फिल्म की; जो 5 दिसंबर को Netflix पर रिलीज हुई है और इस वक्त भारत की टॉप 10 फिल्मों में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म का रनटाइम सिर्फ 2 घंटे 3 मिनट है लेकिन यह बीच में आपको उठने नहीं देगी क्योंकि इसका क्लाईमैक्स तक आप अपने दिमाग के घोड़ो जरुर दौड़ाओगे।

फिल्म में स्टीफन जेबराज का किरदार गोमती शंकर ने निभाया है। वहीं उसके द्वारा किए गए मर्डर के पीछे का मोटिव पता करने के लिए माइकल और साइकेट्रिस्ट सीमा के किरदार में स्मृति वेंकट ने काम किया है। जब माइकल और सीमा उन कम सुरागों को ढूंढते हैं जो मौजूद हैं, तो हम स्टीफन के बचपन, टीनएज और 20s की शुरुआत में उसकी मन की हालत के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं।

इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर की खास बात यह है कि फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां ज्यादातर क्राइम थ्रिलर खत्म होती हैं। इसका क्लाईमैक्स इस फिल्म की सबसे यूनिक कड़ी है, जहां जाकर आपको इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर का असली मजा देखने को मिलता है। यह दिमाग तो घुमाती ही है लेकिन उससे पहले आपको दिमाग लगाने पर मजबूर करती है।

Tag: #nextindiatimes #OTT #Stephen #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button