33.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

पादरी बनना चाहता था ये खिलाड़ी, फिर क्रिकेट जगत में बना डाला महा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड तो बनते और टूटते रहते हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे पिछले 24 साल में भी कोई बॉलर तोड़ नहीं पाया है। यह रिकॉर्ड श्रीलंकाई बॉलर चामिंडा वास ने बनाया था। श्रीलंका के इस player ने पादरी बनने का सपना देखा और इसी दिशा में जीवन भी जीने लगे। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन है ज्यादा अमीर? नेट वर्थ उड़ा देगी होश

बेहद धार्मिक प्रवृति के इस तेज गेंदबाज ने 12-13 साल की उम्र तक इसी दिशा में अपनी शिक्षा-दीक्षा ली। फिर एक दिन किस्मत ने अपना चमत्कार दिखाया। एक दिन अपनी उम्र के बच्‍चों के बीच समय बिताते हुए उनके हाथ बॉल लगी और फिर जो हुआ, उसकी किसी ने उम्‍मीद नहीं की थी। पादरी बनते-बनते वह दुनिया के खतरनाक बॉलर बन गए।

दरअसल, चामिंडा वास एक वनडे मैच में सर्वाधिक आठ विकेट लेने का कीर्तिमान बना चुके हैं। साल 2001 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने यह कमाल करते हुए कुल 8 विकेट चटकाए थे। चामिंडा वास के वनडे करियर पर नजर डाले तों 322 मैच में उनके नाम 400 विकेट हैं। उन्‍होंने साल 2009 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था।

उनके टेस्‍ट करियर पर नजर डालें तो उन्‍होंने 111 मैचों में 355 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और 13 अर्धशतक भी आए। डेढ़ दशक बाद भी श्रीलंका की टीम को चामिंडा वास का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है। साल 1981 में आईसीसी ने श्रीलंका की टीम को टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन का दर्जा दिया। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने अपने देश में तो खूब मैच जीते, लेकिन 24 साल गुजर जाने के बावजूद वो विदेशी धरती पर जीत नहीं पाए थे।

Tag: #nextindiatimes #Cricket #ChamindaVaas

RELATED ARTICLE

close button