26.5 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

डॉक्टर की इस एक गलती से हुई ‘द कपिल शर्मा शो’ एक्टर अतुल परचुरे की मौत

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॉमिक (comedy) किरदारों से लोगों को हंसाने वाले एक्टर अतुल परचुरे का सोमवार यानी 14 अक्टूबर निधन हो गया है। अतुल परचुरे 57 साल के थे। ‘गोलमाल’, ‘पार्टनर’, ‘आवारापन’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों में अपने कॉमेडी (comedy) किरदारों के लिए मशहूर अतुल परचुरे (Atul Parchure) के निधन की खबर ने हर की किसी को चौंका दिया।

यह भी पढ़ें-मशहूर एक्टर बाला हुए गिरफ्तार, वाइफ और बेटी ने ही लगाया ये गंभीर आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक अतुल (Atul Parchure) लंबे समय से कैंसर (cancer) से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। हालांकि बीच में कैंसर को मात देकर वे काम पर लौट आए थे। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और वे कैंसर के कारण स्वास्थ्य (health) समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल मशहूर एक्टर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उनका गलत ट्रीटमेंट किया गया था। जिसकी वजह से और दिक्कतें बढ़ गईं।

अतुल परचुरे (Atul Parchure) ने साल 2022 में लीवर कैंसर (cancer) से अपने संघर्ष के बारे में बताया था। उन्होंने दावा किया था कि उनकी (cancer) बीमारी का इलाज गलत था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्होंने खुलासा किया था कि इस बीमारी की वजह से वह ठीक से खा-पी नहीं पा रहे थे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके लीवर से करीब 5 सेंटीमीटर लंबा कैंसर ट्यूमर निकाला था। अतुल परचुरे (Atul Parchure) इस बीमारी के कारण कई सालों तक काम नहीं कर पाए।

बता दें कि अतुल परचुरे (Atul Parchure) ने टीवी से लेकर फिल्मों तक अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थीं। वह द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी नज़र आए थे। उनकी यादगार फ़िल्मों में सलाम-ए-इश्क, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खट्टा मीठा, क्यों की, कलयुग शामिल हैं। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री और राजनेताओं ने शोक जताया है।

Tag: #nextindiatimes #AtulParchure #cancer

RELATED ARTICLE

close button