38.6 C
Lucknow
Tuesday, April 29, 2025

इस दिग्गज सिंगर के गानों ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दिलाई थी जीत

मुंबई। अपने जमाने के मशहूर सिंगर (singer) रहे मुकेश चंद माथुर (Mukesh Chand Mathur) ने हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। म्यूजिक के लिए बचपन से ही उनका प्यार रहा है। उनके संगीत की विरासत को उनके बेटे नितिन मुकेश ने आगे बढ़ाया। मुकेश के चाहने वालों में सिर्फ आम आदमी नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी रही थीं।

यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?

खासकर एक जमाने के मशहूर क्रिकेटर बी एस चंद्रशेखर (BS Chandrashekhar) उनके इतने बड़े फैन थे कि क्रिकेट फील्ड पर उनका गाना पूरी तरह से उनमें जोश भर देता था। क्या आप जानते हैं कि ‘मुकेश’ (singer) के गाने का भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच (Test match) जिताने में भी बहुत बड़ा हाथ था? आखिर क्या था ये मशहूर किस्सा; बताते हैं आपको।

साल 1971 में जब क्रिकेटर अजीत वाडेकर की कैप्टेंसी में इंग्लैंड (England) और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था तो शुरुआती दो टेस्ट मैच तो ड्रॉ हो गए, लेकिन लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ट्रायो ने तीसरे मैच में आसानी से जीत दिलवा दी। भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 173 रन की चुनौती दी। इंग्लैंड टीम जब बैटिंग करने आई तो भारतीय टीम ने उन्हें 101 रन पर ही ऑल आउट कर दिया और 71 रनों से जीत हासिल की। उस मैच में इंडियन क्रिकेटर टीम के स्पिनर रहे बी एस चंद्रशेखर ने 38 बॉल्स में छह विकेट चटकाये।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के छह विकेट लेने से पहले चंद्रशेखर हमेशा की तरह अपने पसंदीदा सिंगर (singer) मुकेश के गाने सुन रहे थे, जिन्होंने क्रिकेट फील्ड में उनका हौसला बढ़ाया। बी एस चंदशेखर (BS Chandrashekhar) को मैच से पहले उनके टीम मेट्स उन्हें प्रेरित करने के लिए सिंगर मुकेश के गाने सुनाते थे। जब चंद्रशेखर अपना काम करते रहते थे तो अन्य क्रिकेटर रेडियो पर मुकेश का गाना प्ले कर देते थे। आपको बता दें कि बीएस चंद्रशेखर ने अपने बेटे का नाम भी मुकेश के बेटे ‘नितिन’ के नाम पर ही रखा। सिंगर (singer) मुकेश के निधन से 10 साल पहले ही दोनों मिले और उनकी गहरी दोस्ती हो गई थी।

Tag: #nextindiatimes #singer #Testmatch #MukeshChandMathur

RELATED ARTICLE

close button