29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

…इसलिए हुई थी हिमानी की हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली। हिमानी नरवल (Himani Narwal) हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और हरियाणा (Haryana) की सांपला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बहादुरगढ़ के सचिन (30) नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। फिलहाल सांपला पुलिस (Police) ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सांपला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेस में मिली लाश; भाई ने किया सनसनीखेज खुलासा

कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड (Himani Narwal) में यह पहली गिरफ्तारी है। हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है। हरियाणा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीबन एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाता था और वहां रुकता था। पुलिस (Police) हत्या के कारणों को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।

सचिन ने कांग्रेस (Congress) नेता की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी। हरियाणा की रोहतक के संपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में एक मार्च को सुबह कांग्रेस नेता (Himani Narwal) की बॉडी मिली थी। राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बैग को खोला तो इसमें सूटकेस था। आरोपी बैग को बस में लेकर बस स्टैंड तक गया था।

शुरुआती जानकारी मिली है कि बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी (Himani Narwal) ने सचिन को घर बुलाया। दोनों के बीच संबंध बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आरोपी यह भी बताया कि दो मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था।

Tag: #nextindiatimes #HimaniNarwal #Congress

RELATED ARTICLE

close button