39 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

ये है दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, एक एपिसोड बनाने में लगे करोड़ों रुपए

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक कई फिल्में और वेब सीरीज (web series) बनी जिन पर मेकर्स ने बेधड़क होकर पैसा लगाया। दुनिया की सबसे महंगी फिल्म स्टार वार्स द फोर्स अवेकंस है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज कौन सी है? आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक एपिसोड (web series) बनाने के लिए मेकर्स ने 480 करोड़ रुपये लगा दिए थे। जानिए इस सीरीज के बारे में।

यह भी पढ़ें-2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही ये हॉलीवुड स्टार, चौंका देगी नेटवर्थ

आपको बता दें एक वेब सीरीज (web series) है जो दुनिया की सबसे महंगी सीरीज में गिनी जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एपिसोड को बनाने में 480 करोड़ रुपये लगाए गए थे। यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि 2024 में रिलीज हुई सबसे चर्चित वेब सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर (The Lord of the Rings: The Rings of Power) है। इसका पहला सीजन 2022 में आया था और दूसरा सीजन 2024 में आया था।

डेडलाइन के मुताबिक, इस 8 एपिसोड वाली सीरीज (web series) को बनाने में मेकर्स को 1 बिलियन डॉलर रुपये लगाने पड़े थे जो भारतीय करंसी में 8300 करोड़ रुपये है। अगर आप इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है। सीरीज (web series) की कहानी द लॉर्ड ऑफ रिंग्स नोवेल से ली गई है। इसमें मध्य-पृथ्वी के दूसरे युग की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया गया है।

बात करें कास्टिंग की तो सीरीज में मॉर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट एरामायो, सोफिया नोमवेटे, मार्केला कावेनाघ, चार्ली विकर्स जैसे कलाकार थे। प्राइम वीडियो और दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के पहले सीजन को दुनिया भर से खूब प्यार मिला था। यही वजह थी कि मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी आये।

Tag: #nextindiatimes #webseries #Hollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button