28.3 C
Lucknow
Monday, September 1, 2025

तिरुपति बालाजी में दान किए गए बालों से होता है ऐसा काम, करोड़ों में होती है कमाई

डेस्क। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुमला पर्वत पर स्थित भगवान Tirupati Balaji का मंदिर न सिर्फ अपनी भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां की एक अनोखी परंपरा इसे और भी खास बनाती है। इस परंपरा के तहत भक्त अपने बाल भगवान को अर्पित करते हैं। यह प्रथा सदियों से चली आ रही है।

यह भी पढ़ें-प्रेमानंद जी महाराज हमेशा पीले रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं?

हर साल यहां विश्वभर से 500 से 600 टन तक बाल दान किए जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यहां दान किए गए बालों का आखिर क्या होता है, चलिए जानें। असल में दान किए गए इन बालों की विशेष नीलामी होती है, जिसका आयोजन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट (Tirupati Balaji) यानि TTD करता है। यह नीलामी हर साल के पहले गुरुवार को की जाती है। दान किए गए बालों को पहले साफ-सफाई की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

पहले इनको कीटाणुरहित किया जाता है, फिर धोकर सुखाया जाता है और बड़े गोदामों में सुरक्षित रखा जाता है। इसके बाद इन्हें गुणवत्ता और लंबाई के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में बांट दिया जाता है। बालों की इस नीलामी से मंदिर ट्रस्ट को करोड़ों रुपये की आय होती है। एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2018 में ही मासिक नीलामी से लगभग 6.39 करोड़ की कमाई हुई थी।

आंकड़े बताते हैं कि अलग-अलग श्रेणी के लगभग 1,87,000 किलोग्राम बाल उस साल बेचे गए थे। Tirupati Balaji में दान किए गए बालों की मांग केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। इन बालों का इस्तेमाल विग, हेयर एक्सटेंशन और ब्यूटी इंडस्ट्री में किया जाता है। चीन, अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में इनकी भारी मांग है। यहां तक कि सफेद बाल भी बाजार में बड़ी कीमत पर खरीदे जाते हैं।

Tag: #nextindiatimes #TirupatiBalaji #religion

RELATED ARTICLE

close button