डेस्क। IPL 2025 का रोमांच जोरों पर है लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी का चलन भी बढ़ रहा है। आईपीएल मैच के दौरान लाखों की संख्या में लोग सट्टा लगाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप भी IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा (online betting) लगाने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। भारत में ये कानूनी तौर पर अपराध है और इसके लिए सख्त सजा (punishment) का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?
जब कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट या ऐप के ज़रिए क्रिकेट मैच के नतीजों पर पैसे लगाता है, उसे ऑनलाइन सट्टा (online betting) कहते हैं। IPL में कौन जीतेगा, कितने रन बनेंगे, कौन आउट करेगा– ऐसी बातों पर लोग दांव लगाते हैं। भारत में ऑनलाइन या ऑफलाइन– किसी भी तरीके से सट्टा लगाना गैरकानूनी है। ‘पब्लिक गैंबलिंग एक्ट, 1867’ और ‘आईटी एक्ट, 2000’ के मुताबिक सट्टा अपराध की श्रेणी में आता है।

कुछ राज्यों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने तो ऑनलाइन सट्टे (online betting) पर पूरी तरह बैन लगा रखा है। वहां पकड़े जाने पर तुरंत कार्रवाई होती है। IPL में सट्टा लगने पर नगद में लेनदेन नहीं होता है। सारा खेल फोन पर बैठे-बैठे होता है। मोबाइल वॉलेट और खाते के जरिए पैसे इधर-उधर ट्रांसफर किए जाते हैं।
पहली बार पकड़े जाने पर 1 साल की जेल या ₹10,000 तक जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं। बार-बार सट्टा (online betting) करने पर सजा और जुर्माना दोनों बढ़ सकते हैं। अगर कोई सट्टे का ऐप या वेबसाइट चला रहा है, तो उसके खिलाफ ED और पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #OnlineBetting